नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के मंगोलपुरी इलाके में अवैध रूप से बनाए गए ढांचों के खिलाफ नगर निगम (एमसी) का विध्वंस अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. मंगोलपुरी में एक सड़क के किनारे बनी झोपड़ियों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. नगर निकाय ने Y ब्लॉक से H ब्लॉक तक लगभग 400 मीटर की सड़क से अतिक्रमण हटाकर साफ कर दिया.

ये भी पढ़ें: अब मानसून में सड़कों पर नहीं होगा जलजमाव, CCTV मॉनिटरिंग और वॉटर लेवल अलार्म सिस्टम से रखी जाएगी नजर, जानिए क्या है सरकार का नया एक्शन प्लान

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर शांत दिखे लोग

नगर निगम के अधिकारी विध्वंस अभियान की निगरानी करते दिखे और क्षेत्र के लोगों द्वारा कोई विरोध नहीं किया गया. एहतियात के तौर पर अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया था. स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर निगम ने पहले लोगों को विध्वंस प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया था और कुछ अवैध अतिक्रमण को लोगों ने खुद हटा दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा को दी सुरक्षा, पैगंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी, कपिल मिश्रा का ट्वीट- ‘सिर्फ हिंदू ऐसा धर्म, जिसका मजाक उड़ाने या गाली देने पर कोई सजा नहीं’

दूसरी बार मंगोलपुरी इलाके में चलाया गया बुलडोजर

गौरतलब है कि यह दूसरी बार है, जब मंगोलपुरी इलाके में बुलडोजर चलाया गया है. इससे पहले 10 मई को शाहीन बाग में इसी तरह का अभियान चलाने के प्रस्ताव के ठीक एक दिन बाद बुलडोजर ने सड़क के किनारे बने कई बूथों और खोखे को तोड़ दिया था. उसी दिन यानी 10 मई को आम आदमी पार्टी के विधायक मुकेश अहलावत ने नगर निगम के अधिकारियों को तोड़फोड़ का काम करने से रोका और जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट परिसर के अंदर स्थित बैंक में लगी आग, करंसी रखने वाली तिजोरी की छत और रिकॉर्ड रूम की एसी यूनिट में आग, कई फाइलें जलकर खाक