नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है. उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसे लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी. भाजपा की पूर्व प्रवक्ता ने 27 मई को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत स्पेशल सेल पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

नूपुर शर्मा के विवादित बयान से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद खड़ा

नूपुर शर्मा के विवादित बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद खड़ा कर दिया है. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, सऊदी अरब, यूएई, कतर, कुवैत, बहरीन, इंडोनेशिया और ईरान सहित कई मुस्लिम देशों के साथ-साथ इस्लामी सहयोग संगठन ने आधिकारिक तौर पर टिप्पणी का प्रतिवाद किया है और कुछ देशों ने माफी की मांग की है. हंगामे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को निलंबित और नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है और किसी को भी पार्टी लाइन को क्रॉस करने की इजाजत नहीं है.

ये भी पढ़ें: मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबियों के घर छापे में 2 करोड़ 82 लाख कैश, 1 किलो 33 ग्राम सोने के सिक्के और गोल्ड बिस्किट्स समेत कई दस्तावेज बरामद

नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल

बीजेपी के भीतर कई नेता कार्रवाई से खफा

इधर बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित करने और नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित करने के फैसले से कई नेता नाराज हैं. दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पार्टी के दो पदाधिकारी पक्ष रख रहे थे और उन्हें केवल लिमिट क्रॉस किए जाने के लिए दंडित नहीं किया जाना चाहिए था. दिल्ली बीजेपी के एक जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम भावनात्मक रूप से बीजेपी की नीति का पालन कर रहे हैं और वर्षों से हिंदुत्व के मुद्दे का बचाव कर रहे हैं. सवाल यह है कि अगर हम इसे करते समय किसी समस्या में पड़ जाते हैं तो क्या होता है.

ये भी पढ़ें: मंगोलपुरी इलाके में एक बार फिर चला बुलडोजर, शांति दिखे लोग, कुछ ने दस्ते को देख खुद हटा लिया अतिक्रमण

सिर्फ हिंदू ऐसा धर्म, जिसका मजाक उड़ाने या गाली देने पर कोई सजा नहीं- कपिल मिश्रा

दिल्ली बीजेपी में नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि इस्लामिक देश मुसलमानों के अधिकारों की बात कर रहे हैं, आर्थिक बहिष्कार, नौकरियों से निकालने की बात खुलेआम धर्म के नाम पर हो रही है. हिन्दू इस विश्व के सेकेंड क्लास नागरिक हैं. सिर्फ हिन्दू धर्म ऐसा है, जिसका मजाक उड़ाने या गाली देने पर कोई सजा नहीं है, बल्कि इनाम मिलते हैं.” वहीं दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी अभिषेक दुबे ने ट्वीट किया कि कई लोगों ने भगवान शिव का अपमान किया, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.