बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर 13 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने बैंक कर्मचारियों उसके बाहर घूम रहे लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई.

मामला चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के कस्बे का है. सोमवार को नौबतपुर इंडियन आयल जायसवाल एन्ड कम्पनी पेट्रोल पंप से पैसा लेकर पम्प के कर्मचारी इस्लाम और विजय पेट्रोल पंप से मैजिक वाहन में बैठक सैयदराजा स्टेट बैंक में 13 लाख तीस हजार रुपए जमा करने जा रहे थे. जैसे ही दोनों सैयदराजा कस्बे में पहुंचे की पहले से घात लगाए बदमाशों ने इस्लाम से पैसों से भरा बैग छीनने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने इस्लाम के पैर में गोली मार दिया और पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें – कानपुर हिंसा : पोस्टर छापने वाला गिरफ्तार

हालांकि घटना में इस्लाम के जांघ पर गोली लगी, लेकिन जेब मे बैंक का जमा पर्ची व पैसे होने के कारण वो बाल बाल बच गया. घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर पहुंची कई थाने की पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई. वहीं घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी व क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और लोगो से पूछताछ कर बैंक के अंदर व बाहर लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाल कार्रवाई में जुट गए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक