नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थित यूको बैंक में आज मंगलवार सुबह आग लग गई. आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने या किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अधिकारी ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी सुबह करीब सवा 9 बजे मिली. सूचना मिलते ही 5 दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके के लिए रवाना हो गईं.

आग से कोई जनहानि नहीं

दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर की करंसी रखने वाली तिजोरी की छत में लगी थी. उन्होंने कहा कि कार्यालय की कुछ फाइलें, एक फॉल्स सीलिंग और बैंक के रिकॉर्ड रूम के एसी यूनिट में भी आग लगी थी. दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अधिकारी ने बताया कि सुबह 10.05 बजे तक आग को बुझा दिया गया.

सुप्रीम कोर्ट के अंदर स्थित बैंक में लगी आग

ये भी पढ़ें: मानव शरीर के अंगों से भरा हुआ मिला बैग, पुलिस FIR दर्ज कर मृतक की शिनाख्त में जुटी

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

यूको बैंक की एक शाखा सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक मंजिला इमारत में स्थित है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. शुरूआती जांच में ऐसा लग रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.

ये भी पढ़ें: चेकिंग से बचने के लिए आरोपियों ने कार पर लगाया हुआ था दिल्ली पुलिस का स्टीकर, हुई गिरफ्तारी, दूसरे मामले में मादक पदार्थों की तस्करी के 2 नेटवर्क का भंडाफोड़

लगातार आग लगने की घटनाएं आ रहीं सामने

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के रोहिणी कोर्ट की दूसरी मंजिल पर स्थित जजों के चैंबर के पास आग लग गई थी. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया था कि रोहिणी कोर्ट की दूसरी मंजिल पर रूम नंबर 210 में आग लगी थी, जिसके बाद दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग जजों के कक्ष के पास के कमरे में एक एयर कंडीशनर में लगी थी. कुछ दिनों पहले ही मुंडिका अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 4 जून को पूर्वी दिल्ली के पुष्पांजलि एन्क्लेव इलाके के एक अस्पताल में भी आग लग गई थी. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी.

ये भी पढ़ें: 10 हजार पार्कों को ‘ग्रीन पार्क ग्रीन दिल्ली’ की थीम पर विकसित करने का प्लान, हरित उत्सव में लोगों ने लिए 10 संकल्प