Ferrari Viral Video: महाराष्ट्र के मुंबई बीच (mumbai beach) पर मंगलवार को अजब-गजब नजारा देखने को मिला। यहां 5 करोड़ की फरारी को बैलगाड़ी (Bullock car) खींचते हुए दिखी। बैलगाड़ी द्वारा आलीशान कार फाररी को खींचने का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पूरा मामला अलीबाग तालुका के रेवदंडा समुद्र तट का है।
दरअसल, नए साल का जश्न मनाने महाराष्ट्र और देश के कोने कोने से पर्यटक घुमने रायगड और कोकण के समुद्र तट पर पहुंचे। शौकीन लोग अपनी मेहंगी कार भी लेकर आ रहे हैं। इस बीच अलीबाग तालुका के रेवदंडा समुद्र तट पर घूमने आए मुंबई के पर्यटकों की लग्जरी कार फरारी रेत में फंस गई। कार के मालिक ने उसे बहुत निकालने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। इसके बाद लोगों ने उसे धक्का मारकर भी निकालने की कोशिश की लेकिन वह भी असफल रहा।
इसके बाद वहीं से गुजर रहे बैलगाड़ी को ममद के लिए कार के मालिक ने बुलाया। बैलगाड़ी वाले ने रस्सी का एक छोड़ कार में और एक छोड़ बैलगाड़ी में बांधी दी। इसके बाद बैलगाड़ी की मदद से रेत में फंसे फरारी को बाहर निकाला गया। इतनी मंहगी कार की ये स्थिति देखकर लोग दंग रह गए।
वहीं वहां मौजूद लोगों ने बैलगाड़ी द्वारा फरारी को खींचने का वीडियो बना लिया। इसेक बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। लोग इसपर फनी कमेंट्स करके जमकर मजे ले रहे हैं।
समुद्र तट पर कार चलाने पर है बैन
बता दें कि रायगड पुलिस ने समुद्र तट पर कार चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं। फिर भी, समुद्र तट के किनारे कई कारें चलती हुई दिखाई देती हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक