अजय दुबे, सिंगरौली। मध्यप्रदेश में सत्ता पर नौकरशाही हावी है। यही वजह है कि अधिकारियों को आइना दिखाने पर अपना आपा को देते हैं। ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है, जहां गांव के जागरूक नागरिक और एक यूट्यूबर ने गांव पहुंचे एसडीएम से ग्रामीणों के सामने सवाल क्या पूछ लिया, साबह का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। फिर क्या था साहब ने युवक से हाथापाई शुरू कर दी। साहब के हाथापाई पर उतरे ही उनके सुरक्षा कर्मी और पुलिस जवान उस युवक को धक्का देते हुए कार्यक्रम स्थल से बाहर खदेड़ दिया। इस दौरान उनका मोबाइल भी गिर गया। युवक अपनी मोबाइल के निए मिन्नतें करते रहा और अधिकारी उसे धक्का देते रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह से कमेंट्स कर लाइक भी कर रहे हैं।

मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील का है जहां एसडीएम नीलेश शर्मा एक यूट्यूब के सवाल पूछने पर भड़क गए। उन्होंने यूट्यूब के साथ भीड़ के सामने की हाथापाई शुरू कर दी।

https://www.youtube.com/watch?v=s0VRLRiY-3M

बता दें कि चितरंगी के ग्राम डाला में आदिवासी समाज अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। वन विभाग द्वारा चितरंगी के डाला गांव में वृक्षारोपण के लिए भूमि अधिग्रहण किया है। वे मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी विस्थापन सहित कई समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

उनकी मांगों के निराकरण के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एसडीएम नीलेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान यूट्यूब के साथ एसडीएम शर्मा का सवाल पूछने को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है कि पुलिस इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : बेटी से मां-बाप और मामा करवाना चाहते हैं सेक्स का धंधा: बॉयफ्रेंड के साथ VIDEO जारी कर शादी करने कही बात, बोली- SP साहब प्लीज हमारी मदद कीजिए 

यदि गांव के पढ़े-लिखे युवा इसी तरह जागरूक हो जाएंगे तो सरकारी नौकरों (अधिकारियों) को पब्लिक के सामने जवाब देना ही पड़ेगा। आखिर वे हैं तो सरकार के नौकर और जनता के टैक्स से उनकी सैलरी बनती है। कई बार अधिकारी भूल जाते हैं कि वे भी सरकारी नौकर और जनता के सेवक ही हैं। उन्हे लगता है कि वे नौकर नहीं बल्कि शासक है। अधिकारियों को अब इस मानसिकता को छोडऩा पड़ेगा, क्योंकि जनता जागरूक हो रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus