भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जालसाजों ने सीएम हाउस के पास लगे एक एटीएम में ही सेंधमारी कर 6.5 लाख रुपये निकाल लिए. बैंक प्रबंधन को जानकारी मिलने के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें ः MP के वनमंत्री को युवक ने दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

घटना राजधानी के हिंदी भवन के पास की है. जहां सीएम हाउस के बगल लगे एसबीआई एटीएम मशीन से 6.5 लाख रुपए निकाल लिए. आरोपियों ने इतनी बड़ी रकम निकालने के लिए 65 ट्रांजेक्शन किए. आरोपियों द्वारा एटीएम से चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसके आधार पर पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः दुष्कर्म पीड़िता सिस्टम के आगे हारी, राष्ट्रपति से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

एटीएम से चोरी के वारदात के बाद सीएसपी बिट्टू शर्मा ने बताया कि आरोपियों की करतूत सीसीटीवी में कैद हुई है. आरोपियों ने मास्क पहना हुआ था. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः किसान नेता शिवकुमार कक्का ने राजभवन में सौंपा ज्ञापन, किसानों के एक गुट बिना ज्ञापन सौंपे ही वापस लौटा