मोसीम तड़वी,बुरहानपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने का आह्वान किया था. उनकी मंशा के अनुरूप समय से पहले यानी बारिश से पूर्व यह लक्ष्य पूरा करने वाला बुरहानपुर मप्र का पहला जिला बन गया है. इन सरोवरों की क्षमता 13 लाख घन मीटर है. पानी भरने से सरोवरों में मछली पालन, सिंघाड़ा उत्पादन से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा. साथ ही सिंचाई की सुविधा भी मिलेगा. भूमिगत जलस्तर में सुधार आएगा. 10 सरोवर में मछली का बीज भी डाला गया है.

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल: जमीन पर लिटाकर मरीजों का किया जा रहा इलाज, देखें VIDEO

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि मिशन मोड में टीम वर्क के साथ काम करने के कारण हम रिकार्ड समय में यह लक्ष्य हासिल कर पाए हैं. जिले में अमृत सरोवरों के निर्माण का काम 30 मार्च 2022 से शुरू हुआ था और 30 जून को समाप्त कर दिया गया था. जिले में 102 सरोवर निर्माण का लक्ष्य है.

MP: शराब माफिया सुखराम निकला पूर्व मंत्री रंजना बघेल का रिश्तेदार, IAS और नायब तहसीलदार पर किया था जानलेवा हमला

बता दें कि जल जीवन मिशन में हर घर में नल से जल पहुंचाने के मामले में बुरहानपुर देशभर में अव्वल आया था. 75 अमृत सरोवर के लक्ष्य के लिए मंच से बुरहानपुरवासियों से मुख्यमंत्री शिवराज ने कमीटमेंट किया था. अब अमृत सरोवर का लक्ष्य पूरा करने वाला बुरहानपुर प्रदेश का पहला जिला बना गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus