पुष्पलेश द्विवेदी,सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है. जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में इन दिनों मरीजों की भारी तादाद है, लेकिन बेड नहीं होने की वजह से अब मरीजों का इलाज जमीन पर लेटाकर किया जा रहा है. जिले में डीएमएफ और सीएसआर जैसे दो बड़े मद हैं, जिनका पैसा भोपाल और दिल्ली में खर्च किया जाता है.

MP Viral Video: बिना हेलमेट के पत्नी के साथ पकड़ाया बाइक सवार, पुलिस ने मंत्र पढ़कर पहनाया मुकुट, कहा- शक्ल याद है अगली बार 5 गुना लूंगा जुर्माना

नवनिर्मित भवन जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मरीजों के इलाज के लिए प्रबंधन ने 200 बेड की व्यवस्था की है. लेकिन मौसमी बीमारी होने के चलते इन दिनों जिला अस्पताल में 500 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. बेड की कमी होने के चलते अब मरीज जमीन पर ही लेटकर अपना इलाज करवाने को मजबूर हैं.

5 हजार के लिए धरती के भगवान ने ली जान ! दो दिन से भर्ती थी प्रसूता, परिजनों का आरोप- डॉक्टर ने रुपए नहीं मिलने तक डिलीवरी नहीं करवाई

जब इस अस्पताल में बेड की व्यवस्था नहीं है, तो भला मरीजों का उपचार कैसे किया जाता होगा. लिहाजा इसी का नतीजा है कि जिला अस्पताल की आए दिन लगातार शिकायत मिलती रहती है. इस मामले में कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने पत्र लिखकर कैबिनेट से 100 बेड को पास करवाकर बढ़वाने की बात कही है.

https://youtu.be/UVeLqy81I8o

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus