अमित पांडे,सीधी। आपने पुलिसकर्मियों को हेलमेट नहीं पहनने पर चालान करते देखा होगा, लेकिन आपने शायद ही किसी पुलिसकर्मी को हेलमेट पहनाते समय मंत्र पढ़ते देखा होगा. लेकिन ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी चालान काटने की बजाय बिना हेलमेट के बाइक चालक को मंत्र पढ़कर हेलमेट पहनाते नजर आ रहे हैं. यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले की है.

दरअसल सीधी के यातायात थाना क्षेत्र के बायपास रोड में वाहन चेकिंग के दौरान यह वीडियो बनाया गया है. यातायात प्रभारी भागवत पाण्डेय ने मंत्र उच्चारण कर यमराज से बचने के उपाय बताकर लोगों को चालान की जगह हेलमेट पहना रहे हैं. यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यह वीडियो एक दिन पहले का बताया जा रहा है. भागवत पाण्डेय अपने वीडियो को लेकर पहले भी चर्चा में रहे हैं.

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी ने बिना हेलमेट बाइक सवार एक शख्स को रोका. जिसके बाद उसने मंत्र पढ़कर हेलमेट पहना दिया. पुलिस ने मंत्र जाप के बाद यातायात नियमों के बारे में बताया और कहा कि यही हेलमेट ही उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगा. इसके साथ ही पुलिसकर्मी ने चालक से हाथ जोड़कर हेलमेट पहनने का भी अनुरोध किया.

राजधानी में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही: 2 बच्चे लिफ्ट में फंसे, रोने लगे तब हुई जानकारी, देखें VIDEO

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पुलिसकर्मी बाइक सवार से हाथ जोड़कर कहता है कि मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि आप सामने से गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, वरना आपकी शक्ल याद है. अगली बार पकड़े जाने पर 5 गुना चालान काटा जाएगा. जिसके बाद चालक ने कहा कि वह भविष्य में यह गलती नहीं करेगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मप्र विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित: कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर लहसुन फेंककर किया प्रदर्शन, सरकार से किसानों का लहसुन खरीदने की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus