मनीष सोनी. सरगुजा. बीती रात कोयला की सिगड़ी जलाकर सो रहे परिवार के तीन मासूम काल के गाल में समा गए. कोयला की जहरीली गैस से मासूमों का दम घुटकर दर्दनाक मौत हो गया. वहीँ इस हादसे के बाद माँ गंभीर रूप से घायल हो गई है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बच्चों के पिता घर से तीर्थ करने बाहर गए हुए हैं. माँ और तीन बच्चे बीती रात खाना खाने के बाद ठंड से बचने कोयला का सिगड़ी जलाकर सो गए थे.

कमरे पूरी तरह बंद था. साथ ही घर के खिड़की भी पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे. माँ और तीन मासूमों के सो जाने के बाद देर रात कोयला का सिगड़ी जलना बंद हो गया और कमरे में जहरीला धुआं भर गया. धुएं से दम घुटकर मासूमों की मौत हो गई. माँ का भी दम घुटने से तबियत बुरी तरह ख़राब है. घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुमगरा की है. पुलिस के मुताबिक बच्चों की उम्र क्रमशः 13 साल, 10 साल और 6 साल है. माँ को लखनपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.