सुरेंद्र जैन, धरसींवा. रविवार सुबह तड़के एक तेल गोदाम में भीषण आग गई है. आग इतनी भयावह है कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग बूझाने के लिए करीब आधा दर्जन भर दमकल की गाड़िया मौके पर मौजूद है. खमतराई थाना के रावाभाटा का मामला बताया जा रहा है.

सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं है. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. सुबह 5 बजे ये आग लगी. जिसके बाद देखते ही देखते गोदाम की दो मंजिला भवन भी धरासाई हो गई है. गोदाम में तेल ज्यादा होने की वजह से आग और ही फैलती चली गई है. जिससे आग की लपटे और तेज हो गई है. आसमान में चारों तरफ आग की वजह से धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है.

बताया जा रहा है कि रायपुर बिलासपुर राजमार्ग के किनारे यह गोदाम है. यह गोदाम किसी गुप्ता नामक व्यक्ति की है. जिसमें रिफाइन तेल का भंडारण रखा गया था. आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल सका. आग लगने की वजह से गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया है.

वहीं पुलिस अधिकारी आरएस राजपूत का कहना है कि एक तेल की गोदाम में आग लग लगी है. लेकिन आग किन वजहों से लगी इसका पता नहीं चल सका है. साथ ही इस आग की वजह से कितना नुकसान हुआ यह बताना मुश्किल है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

 

देखें वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=p7ZAPwZRgzY[/embedyt]