रायपुर. राजधानी में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये है. जिसमें से एक​ की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि दोन्देकला क्षेत्र में खरोरा से आ रही टाटा एस और खरोरा की तरफ जा रही एक बस जा टकराई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गये. घटना के समय वाहन में तीन लोग सवार थे, जो हादसे में बुरी तरह से घायल हो गये. इन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये तीनों घायल उरकुरा इलाके के रहने वाले है.

वही घटना के काफी देर बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. इस हादसे की जानकारी घटना के एक घंटे बाद भी विधानसभा थाना प्रभारी का नहीं लगी. जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से ही यहां सड़क हादसे नहीं रूक रहे है. पिछले छ: महिने में इसी जगह पर ये दूसरा दर्दनाक हादसा है.

वही घटना के बाद विधानसभा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.जांच के बाद ही हादसे की सही वजह का पता चल सकेंगा.