श्योपुर। श्योपुर में शनिवार को ड्राइवर की लापरवाही से एक बड़ा हादसा टल गया। पानी से भरे नाले में बस बाल-बाल पलटने से बच गई। हांलाकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बस के सभी यात्री उतरकर सुरक्षित स्थान पर जा पहुंचे।
इसे भी पढ़ें : राजधानी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में कार ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर 4 की मौत
मामला जिले के बरगवां थाना इलाके के लहरोनी गांव के पास का है। जहां श्योपुर से बरगवां जाने वाली निजी सती कंपनी की यात्री बस शनिवार को यात्रियों को लेकर श्योपुर की ओर लौट रही थी। इसी दौरान लहरोनी गांव के पास स्थित बरसाती नाले पर बने रपटे पर पानी का तेज बहाव था, जिसके बाद ड्राइवर उसे पार कराने लग गया। रपटा जर्जर हालत में होने के कारण बस का पिछला पहिया रपटे के एक गड्ढे में फंस गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई और पलटते-पलटते बच गई। जिसके बाद बस में अफरा-तफरी मच गई।
सभी यात्री घबराकर बस से कूदकर जान बचाने के लिए भागने लगे। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री और वाहन चालक सुरक्षित हैं। लेकिन रपटे पर पानी होते हुए भी इस तरह से अपनी और यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर बस को रपटा पार कराते समय बड़ा हादसा भी हो सकता था।
इसे भी पढ़ें : कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर पश्चिम मध्य रेलवे विभाग, टारगेट के करीब पहुंचा कर्मचारियों टीकाकरण
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक