पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. राजिम से गरियाबन्द की ओर आ रही भगत ट्रांसपोर्ट की बस क्रमांक सीजी 23 एफ 2789 व सीजी 23 ई 0144 को रायपुर आरटीओ की उड़नदस्ता टीम ने राजिम मैरिज पैलेस के पास धर दबोचा. दोनों बसें बगैर परमिट के दौड़ रही थी. उड़नदस्ता की टीम ने मौके पर बस परिवहन से जुड़े दस्तावेज और टैक्स संबंधी पेपर मांगें तो चालक नहीं दे पाए. भगत ट्रांसपोर्ट की दोनों बसें जब्त की गई हैं. रायपुर आरटीओ की टीम ने बसों को जब्त कर नवापारा पुलिस के सुपुर्द किया है.

बता दें कि, 20 दिसम्बर को सिटी कोतवाली गरियाबन्द प्रभारी राकेश मिश्रा ने बगैर परमिट दौड़ रही 3 बसों को पकड़कर कार्रवाई के लिए गरियाबन्द आरटीओ के सुपुर्द किया था. लेकिन आरटीओ ने मामूली कार्रवाई कर छोड़ दिया था. गरियाबन्द आरटीओ के उदासीन रवैए के चलते दोबारा बगैर परमिट की बसें सड़कों पर दौड़ने लगी हैं. बताया जा रहा है कि, आज जिस ट्रांसपोर्ट की दो बसें रायपुर आरटीओ ने जब्त किया है, उसका लम्बा रकम टैक्स के लिए बकाया है.

मामले में गरियाबन्द आरटीओ मृत्युंजय पटेल ने कहा कि, भगत ट्रांसपोर्ट के एक बस पर कल कार्रवाई कर 5 लाख टैक्स वसूला गया है. मेले ड्यूटी में व्यस्तता की वजह से अभी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. समय मिलते ही अभियान चलाकर अवैध परिवहन पर रोकथाम किया जाएगा.