शशि देवांगन, राजनांदगाँव. शहर में एक दिल दहला देने की घटना तब देखने को मिली जब एक व्यापारी ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली. व्यापारी ने आत्महत्या करने के पहले एक सुसाइड नोट लिखा और अपने मित्रों को व्हाट्सअप पर एक ऑडियो भी वायरल किया है. सुसाइड नोट और वायरल आॅडियो में व्यापारी ने आत्महत्या के पीछे जीएसटी, नोटबंदी और वसूली के लिए लगातार आ रहे व्यापारियों के फोन को जिम्मेदार ठहराया है. घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

मृतक व्यापारी का नाम महावीर चौरडिया है. जिसका शव कामठी लाईन के पास मिला है. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें महावीर ने शहर के दो उद्योगपतियों द्वारा उस पर रुपयों के लेन-देन के मामले में पैसे की वसूली के लिए दबाव बनाने का ज़िक्र किया है. यह लेन देन करीब 70 से 75 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. महावीर ने अपने आॅडियो और सुसाइड नोट में उन दोनों व्यावसाइयों के नाम का भी जिक्र किया है, जिनका पैसा वापस करने के बाद भी उन लोगों द्वारा महावीर पर पैसे देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. बहरहाल कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सुनिए आडियो.