नई दिल्ली। यस बैंक को 466 करोड़ रुपये की चपत लगाने वाले अवंता ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमोटर गौतम थापर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार देर शाम पीएमएलए के तहत गिरफ्तार के बाद ईडी पूछताछ के लिए आज स्थानीय अदालत में पेश कर कस्टडी मांग सकती है.

इससे पहले सीबीआई ने गौतम थापर और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इसी आधार पर ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है. सीबीआई ने इस सिलसिले में पिछले महीने दिल्ली एनसीआर, लखनऊ, सिकंदराबाद और कोलकाता सहित 14 स्थानों पर छापे मारे गए थे, जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए थे. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को गौतम थापर के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

बैंक अधिकारी ने दर्ज कराया था मामला

सीबीआई के मुताबिक, थापर के अलावा रघुबीर कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार मंगल, तापसी महाजन और उनकी कपंनियों ऑयस्टर बिल्डवैल प्रा.लि., अवंता रियल्टी प्रा.लि. तथा झाबुआ पॉवर लि. के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी आशीष विनोद जोशी की शिकायत पर दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ की सत्ता में नेतृत्व परिवर्तन की कोई चर्चा नहीं- पीएल पुनिया 

सीबीआई ने 14 स्थानों पर की थी छापेमारी

थापर और अन्य आरोपियों पर 466.15 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के लिए आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और जालसाजी में संलिप्तता का आरोप है. मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीम ने दिल्ली और एनसीआर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, सिकंदराबाद, तेलंगाना और कोलकाता, पश्चिम बंगाल में 14 स्थानों पर छापेमारी की.