शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में खाकी ने बेहतरीन काम किया है, जिसका अब इनाम मिला है. SSP प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में राजधानी पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, जिससे अब प्रार्थी और व्यापारी समेत आम जनता भी मुरीद होते जा रही है. इसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिला. प्रार्थी और व्यापारियों ने अपराधियों को तुरंत पकड़ने पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है. साथ ही SSP प्रशांत अग्रवाल समेत टीम को 51 हजार रुपये का चेक सौंपा है.
इसे भी पढ़ें: केनरा बैंक के अंदर से 4 लाख की चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, मुंशी ही निकला पूरे प्लान का मास्टर माइंड…
दरअसल, राजधानी के तेलीबांधा स्थित कैनरा बैंक में बीते दिनों हुई 4 लाख से अधिक की उठाईगिरी मामले में पुलिस ने जल्द खुलासा कर दिया था. रायपुर पुलिस ने 48 घंटों के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया था. शहर में दिनदहाड़े हुई ऐसी वारदात से लोग थोड़ा सहमे तो जरूर थे, लेकिन पुलिस की तत्काल कार्रवाई ने लोगों का भरोसा भी जीत लिया. शहर में रायपुर पुलिस की तत्परता की खूब चर्चाएं हो रही है.
इसी तरह आज शाम तेलीबांधा थाना में उठाईगिरी के प्रार्थी भरत गुप्ता के साथ अवंतिविहार के व्यापारियों ने पुलिस का सम्मान किया है. पूरे मामले को तत्काल सुलझाने के लिए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के साथ साइबर सेल और थाना की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है. इस दौरान प्रार्थी और व्यापारियों ने पुलिस को 51 हजार रुपए का चेक सौंपा और मामले की विवेचना में जुटे सीएसपी, थाना प्रभारी समेत पूरी टीम को शॉल श्रीफल और गुलाब भेंट किया.
इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि किसी भी घटना को पूरी तरह रोक पाना पुलिस के हाथ पर नहीं है, लेकिन पुलिस की ऐसी कार्रवाई से आम जनता और हम व्यापारियों का विश्वास बढ़ता है, जिससे आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस करती है.
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि शहर में घटनाएं होती हैं, लेकिन पुलिस जल्द ही मामलों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर ले रही है. इसी तरह बीते दिनों हुई उठाईगिरी में पुलिस ने जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. तेलीबांधा पुलिस और पूरे मामले की विवेचना में जुटी टीम बधाई पात्र है.
ऐसे हुआ खुलासा
तेलीबांधा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव के सामने स्थित केनरा बैंक में 14 दिसंबर के दिन बैंक के अंदर हुई उठाई गिरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लियाया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को नरदहा इलाके से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि 14 दिसंबर को भारत भूषण गुप्ता ने अपने कर्मचारी प्रभात नायक को 4 लाख 14 हजार की रकम जमा करने के लिए बैंक भेजा था.
इस दौरान प्रभात नायक बैंक अधिकारियों से बात कर रहा था और रुपयों से भरा बैग सोफे के ऊपर रख दिया था. इस पूरी घटना का मास्टर माइंड बैंक पैसा जमा कराने गया मुंशी प्रभात नायक ही निकला. उसने अपने दोस्त हेमंत तिवारी के साथ मिलकर साजिश रची थी और रकम को पार कर दिया था. चोरी की रकम से दोनों आरोपियों ने 50 हजार के गोल्ड लोन को एक बैंक से छुड़ाया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से साढ़े तीन लाख नगदी और सोने के जेवर बरामद किए हैं.
READ MORE: Property-Water Tax To Be Exempted At National Lok Adalat
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक