फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में 71वां कांस फेस्टिवल चल रहा हैं. जिसमें दुनियाभर की फैशन व फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइन अपने स्टाइलिश आऊटफिट्स के जरिए लोगों का दिल जीत रही हैं. अमिताभ बच्चन की बहू यानी पूर्व  विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन इस फेस्टिवल में हर बार की तरह 16 सालों से लगातार नजर आ रही है. साथ ही इस बार कंगना रनौत और हुमा कुरेशी इस इवेंट में पहली बार नजर आई.

ऐश्वर्या ने डिजाइनर रामी काडी का गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. गाउन के साथ उन्होंने हेयरबन किया हुआ था. ज्वैलरी की बात करें तो उन्होंने सिंपल इयररिंग पहने हुई थी. डार्क आई मेकअप और पिंक लिप शेड ऐश्वर्या के लुक को पूरा कर रहा थे. ऐश्वर्या की इस लुक को लोगों ने खूब पसंद किया.

ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है, वहीं मां बनने के बाद भी इनका ड्रैसिंग टॉप की हीरोइनों को टक्कर देता है. अगर बात ऐश्वर्या के कांस लुक की करें, तो 2002 से लेकर 2018 तक ऐश्वर्या के लुक में काफी बदलाव आए. तो आपकों दिखते है. ऐश्वर्या राय ने 2002 में कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था.  2002 से लेकर 2018 तक कैसा रहा ऐश्वर्या का लुक.

2018 में ऐश्वर्या Michael Cinco के डीप नेक गाउन में बटर-फ्लाई लुक में नजर आईं.

2017 में ऐश्वर्या Ralph and Russo के रेड गाउन में रेड कारपेट पर उतरीं तो उनकी खूब तारीफ हुई.

2016 में ऐश्वर्या राय अपने पर्पल लिप कलर की वजह से खूब सुर्खियों में रहीं.

2015 में ऐश्वर्या राय ने रेड कारपेट पर अपना जलवा दिखाया.

2014 में ऐश्वर्या राय ऐसे ग्लैमर्स लुक में दिखी, जो बैस्ट रेड कारपेट लुक में चुना गया.

2013 में ऐश्वर्या राय ने अपना बेबी फैट थोड़ा कम कर लिया था और एक अलग अंदाज में कांस फेस्टिवल में नज़र आईं.

2012 में ऐश्वर्या राय को काफी आलोचना झेलनी पड़ी जब उन्होंने Elie Saab की ये ड्रेस पहनी.

2011 में ऐश्वर्या राय ने Elie Saab का वन शोल्डर पेपलम गाउन पहना जो कि खूब पसंद भी किया गया.

2010 में ऐश्वर्या राय यहां Armani Prive के ब्लैक गाउन में नज़र आईं.

2009 में ऐश्वर्या राय ने कांस के रेड कारपेट पर veteran एक्ट्रेस की तरह वॉक किया.

2008 में कांस फिल्म फेस्टिवल में पूरा बच्चन परिवार पहुंचा, लेकिन इस दौरान ऐश्वर्या अपरने ड्रैसअप से लोगों पर कुछ खास इम्प्रैशन नहीं जमा पाई थी.

2007 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी की और पति अभिषेक के साथ रेड कारपेट पर शिरकत करके खूब सुर्खियां बटौरी. इस दौरान ऐश्वर्या ने खूबसूरत व्हाइट गाउन और गले मे नेकलेस पहना था.

2006 में स्टाइलिश अंदाज में कांस फेस्टिवल में एंट्री कर ऐश्वर्या ने सभी को बता दिया कि वह फैशन दीवा है.

कई सालों तक रेड कारपेट पर आलोचना झेलने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2005 में अपने कांस लुक से खूब चर्चा बटौरी थी.

दो बार देसी लुक दिखाने के बाद 2004 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कारपेट पर अपना बोल्ड वैस्टर्न लुक दिखाया था.

2003 में ऐश्वर्या को अपने इस लुक की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.

ऐश्वर्या राय ने 2002 में पहली बार यहां अपनी फिल्म ‘देवदास’ के लिए रेड कारपेट पर ट्रैडिशनल अवतार में नज़र आई थीं.