नया रायपुर. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा है कि 2018 तक छत्तीसगढ़ देश का सबसे विकसित प्रदेश होगा. उन्होंने ये बात राज्योत्सव के समापन के मौके पर कही. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. रमन सिंह ने कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ के बदलाव का उत्सव है. उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भगवान राम के ननिहाल में आए हैं. उनका स्वागत है.

रमन सिंह ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के राज्य निर्माण के सपने को पूरा करने के संकल्प में जुटी है. रमन सिंह ने राष्ट्रपति को बताया कि आदिवासी क्षेत्रों में कैसा काम हो रहा है. स्कूल में कैसा काम चल रहा है. गरीबी उन्नमूलन में हमारी क्या योजना है. प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाने का प्रयास है.
रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता प्रदर्शनी के जरिए पांच दिनों के उत्सव में लाखों लोग आते हैं. विकास के साथ उनका जुड़ाव भागीदारी होती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को देखकर लोगों को लगता है कि हमारे बीच से निकलकर कोई उस ऊंचाई तक पहुंचा है. उन्होंने बताया कि संघर्ष के साथ उन्होंने राजनीतिक यात्रा की है. छत्तीसगढ़ के चप्पे चप्पे में जाकर यात्रा की है. राष्ट्रपति यहां के कार्यकर्ताओं को नाम से पहचानते हैं. ये बताता है कि उनका राज्य से कितना गहरा लगाव है.
रमन सिंह ने कहा कि 2017-18 के बीच विकास की उस ऊंचाई को छूएगा जहां वो देश के विकसित राज्यों में शुमार हो जाएगा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने तय किया है कि खुले में शौच मुक्ति के तहत 2018 में शत प्रतिशत शौचालय का निर्माण हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति तक बिजली पहुंचे. इसके तहत 2018 तक छत्तीसगढ़ के सभी पारे-टोले-मंजरे में बिजली पहुंच जाएगी. कोई घर छत्तीसगढ़ का अंधेरे में नहीं रहेगा. उज्जवला योजना में 14 लाख घरों तक गैस सिलेंडर पहुंचा रहे हैं. अख्टूबर 2018 तक 35 लाख परिवारों को योजना का फायदा पहुंचाएंगे.
छत्तीसगढ़ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दस लाख आवास बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. इसकी कार्ययोजना बनाई है. पीएम का सपना है कि 2022 तक ऐसा व्यक्ति नहीं होना चाहिए जिसके पास घर ना हो इस परिकल्पना पर काम कर रहे हैं. 30 हजार करोड़ रुपए के सड़कों का निर्माण कार्य जारी है. 30 लाख मजदूरों का चिन्हांकन कर उनकी जिंदगी को सरल बनाया है. बच्चों को प्रशिक्षण, बेटियों की शादी, बीमार पड़ने पर चिकित्सा की योजना बनाई है.
उन्होंने कहा कि दीवाली के पहले किसानों ने बोनस की दिवाली मनाई. हमने  2100 करोड़ रूपए बोनस दिया. इस बार जो धान का उत्पादन हो रहा है, अगले साल दीवाली के पहले बोनस देंगे. बोनस के साथ-साथ सूखे की स्थिति है. आरबीसी (6,4) के तहत मुआवजा दिया जाएगा. फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दिया जाएगा. 14 लाख तेंदूपत्ता श्रमिकों को बोनस देंगे
रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मोदी ने नीति में बदलाव कर राज्यों को मिलने वाले धन में बढ़ोत्तरी की है. केंद्र से मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 42 फीसदी किया है. नरेंद्र मोदी जी की वजह से 10 फीसदी राशि बढ़ी है. मिनरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के जरिए  12 सौ से 13 सौ करोड़ मिलते हैं. डीएमएफ की राशि से हम योजनाएं बना रहे हैं. मुद्रा बैंकिंग के जरिए बिना गारंटी कर्ज दे रहे हैं.
रमन सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि बस्तर में विकास तेज़ी से आई है. रमन सिंह ने मोदी को एक बार फिर धन्यवाद दिया कि इस साल बस्तर के लिए 770 करोड़ रुपए की घोषणा की है. रमन सिंह ने कहा कि भारतमाला परियोजना में आठ हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है.