पेंड्रा. अपने विधानसभा क्षेत्र के पेंड्रा में अजीत जोगी की पत्नी और विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की उपनेता रेणु जोगी जेसीसी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुईं. हालांकि रेणु जोगी इस कार्यक्रम में गुलाबी नहीं बल्कि लाल-गुलाबी साड़ी पहनकर आई. वे मंच पर अपने पति के ठीक बगल में बैठी थीं. रेणु जोगी की मौजूदगी में अजीत जोगी ने कांग्रेस पार्टी को कोसा, उसे अप्रांसगिक बताया.

जोगी की पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होकर रेणु जोगी ने साफ संकेत दे दिया कि अब उनका रुख क्या होगा. कार्यक्रम में अजीत जोगी ने बताया कि उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह नारियल होगा. हालांकि इसका फैसला चुनाव आयोग ही करेगा.

गौरतलब है कि अजीत जोगी द्वारा नई पार्टी बनाए जाने के बाद भी रेणु जोगी ने कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ी बल्कि वो सोनिया गांधी को खत भी लिखती रहीं. वो पार्टी के तमाम बड़े कार्यक्रमों में शामिल हुईं. दूसरी तरफ अजीत जोगी ये संकेत देते रहे कि रेणु जोगी उन्हीं के साथ है. लेकिन इस बारे में रेणु जोगी ने अपना मुंह नहीं खोला.

अब ये साफ हो गया है कि विधानसभा की सदस्यता बनाए रखने की तकनीकि ज़रूरत के लिए ही रेणु जोगी ने पार्टी नहीं छोड़ी है. अब देखना होगा कि कब तक कांग्रेस के साथ रहती हैं और कांग्रेस इस मसले पर क्या रुख अख़्तियार करती है.