यश खरे, कटनी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न पूरे देश में भव्यता पूर्ण मनाया जा रहा है, तो वहीं कटनी जिले में भी एक अलग तरीके का नवाचार देखने को मिला। कटनी के झिंझरी स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर जिले के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बारकोड स्कैनर का प्रयोग किया गया। 

MP पहुंचे सनी देओल: आर्मी कैंट में किया ध्वजारोहण, सेना के जवानों के साथ खिंचवाई फोटो, देखिए VIDEO

बता दें कि ये बारकोड ग्राउंड के हर जगह लगाए गए हैं, बारकोड से वोट डालने के बाद प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। इसके जरिए जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों को ये बताना है कि मतदान कितना उपयोगी है और हर किसी को वोट करना चाहिए। यह आकर्षक थीम कार्यक्रम स्थल में चर्चा का विषय बनी रही। यहां उपस्थित लोगों ने भी इसमें बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही नगर निगम के द्वारा शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए भी बारकोड स्कैनर से वोटिंग कराई जा रही है।

Independence Day 2023: देश के इकलौते BSF श्वान ट्रेनिंग सेंटर के डॉग्स ने दिखाए बेहतरीन करतब, देखते रह गए लोग

सार्वजनिक महत्व के आयोजनों में जनभागीदारी से सामूहिक तौर पर निर्णय की यह पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने वाला सम्भवतः कटनी देश का पहला जिला है। जिसमें स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों में आम नागरिकों की भागीदारी का समावेश करने की अभिनव पहल की गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus