रायपुर. उत्तर प्रदेश और बिहार में बीजेपी बड़ी हार की तरफ बढ़ रही है. यूपी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की खाली हुई गोरखपुर और फूलपुर सीट बीजेपी के हाथ से फिसलती नज़र आ रही है. बीजेपी तीनों लोकसभा सीटों पर हारती नज़र आ रही है. हालांकि गोरखपुर में आखिरी पांच राऊंड में एसपी उम्मीदवार प्रवीण निषाद की बढ़त पांच हज़ार घट गई है. गोरखपुर में बीजेपी अगर हार जाती है तो ये उसके लिए बड़ा झटका होगा. यहां 25 राउंड की गिनती हो चुकी है. यहां बीजेपी करीब 23 हज़ार से पीछे है.

यूपी की दूसरी सीट फूलपुर में बीजेपी की हालत ज़्यादा खराब है. यहां एसपी ने जीत करीब 29वें राऊंड की गिनती हो चुकी है. यहां एसपी की बढ़त करीब 61 हज़ार हो चली है. बिहार के अररिया सीट पर आरजेडी बीजेपी से काफी आगे है.  यहां 58 हज़ार वोटों से पार्टी आगे चल रही है. अगर विधानसभा की बात करें तो जहानाबाद विधानसभा सीट आरजेडी ने जीत ली है. भभुआ विधानसभा बीजेपी ने जीत लिया है.

यूपी में एसपी की बढ़त के बाद बुआ बबुआ की जीत के नारे लगे.