व्यंकटेश द्विवेदी, सतना। उपचुनाव में प्रत्याशी के नाम के ऐलान के साथ ही बीजेपी के भीतर से बगावत के सुर निकलने लगे हैं। सतना जिले में स्थित रैगांव विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी के पुष्पराज बागरी ने बगावत कर दिया है। बागरी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा शुक्रवार को दाखिल कर दिया है। पुष्पराज बागरी के बगावत से पार्टी के भीतर हड़कंप मच गया है।

नाराज पुष्पराज बागरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वर्गीय जुगुल किशोर बागरी के राजनैतिक उत्तराधकारी के रूप में टिकट के लिए दावेदारी की थी। पुष्पराज बागरी ने कहा कि समर्थकों के साथ बैठक कर रणनीति तय करेंगे।

इसे भी पढ़ें ः खंडवा लोकसभा उपचुनाव में वनमंत्री विजय शाह का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह कमजोर नहीं हैं

पुष्पराज बागरी के निर्दलीय नामांकन दाखिल करने के साथ ही उनके खिलाफ सतना की सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बागरी बंधुओं देवराज और पुष्पराज सहित 20 के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। सभी पर पुलिस ने महामारी एक्ट की धारा 188 के तहत केस रजिस्टर्ड किया है। बागरी बंधुओं पर आरोप है कि नामांकन फार्म लेने दोनों भीड़ के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें ः VIDEO: कार से जा रहे युवक के सामने आ गया बाघ, जानिए फिर क्या हुआ

आपको बता दें देवराज बागरी और पुष्पराज बागरी रैगांव से पूर्व विधायक जुगल किशोर बागरी के पुत्र हैं। जुगल किशोर बागरी का कोरोना से निधन हो गया था जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। बागरी परिवार में टिकट को लेकर चल रही खींचतान के बाद पार्टी ने जुगल बागरी की भतीजी प्रतिमा बागरी को टिकट दे दिया था। प्रतिमा बागरी लंबे समय तक बीजेपी की महिला मोर्चा में सक्रिय रही हैं। वहीं वर्तमान में वे जिला महामंत्री के पद पर पदस्थ थीं।

इसे भी पढ़ें ः MP का संग्राम 1 : बीजेपी की रणनीति या कांग्रेस का मॉडल, जीतेगा पंजा या खिलेगा कमल