मोसिम तड़वी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है। राजनीतिक दलों के द्वारा चुनावी क्षेत्रों में झंडे बैनर लगाए जा रहे हैं। चुनावी शोर के बीच खंडवा लोकसभा उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। यहां के एक सरकारी भवन में बीजेपी के झंडे लगाए गए हैं। आचार संहिता का पालन करवाने वाला जिला निर्वाचन आयोग अभी भी इससे बेखबर है।

मामला बुरहानपुर स्थित शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेत्र अस्पताल का है। यहां अस्पताल के भवन में बीजेपी के झंडे हुए हैं। मामले में अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। आपको बता दें आचार संहिता के दौरान किसी भी शासकीय भवन में राजनीतिक दलों को न तो झंडा बैनर लगाया जा सकता है न ही किसी तरह की प्रचार सामग्री ही रखी जा सकती है।