सुनील जोशी/वेंकटेश द्विवेदी, अलीराजपुर/सतना। एमपी में उपचुनाव में नामांकन दाखिले के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस का प्रचार शुरु हो गया है। प्रचार और जीत के दावे के बीच बागियों ने दोनों ही दलों की चिंता बढ़ा दी है। बागियों के मैदान में उतरने से दोनों ही दलों के सियासी समीकरण बिगड़ सकते हैं। लिहाजा दोनों तरफ ही मान मनौव्वल का दौर भी शुरु हो गया है।

अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा से दिवंगत विधायक कलावती भूरिया के भतीजे ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। दीपक भूरिया ने आज अपना निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। दीपक भूरिया के नामांकन दाखिल करने की खबर से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। कांग्रेस ने कहा कि उनसे चर्चा कर मनाया जाएगा। 13 अक्टूबर तक वो नामांकन वापस ले लेंगे।

इसे भी पढ़ें ः उपचुनाव : पुष्पराज बागरी ने बीजेपी से की बगावत, निर्दलीय नामांकन किया दाखिल, बागरी बंधुओ के खिलाफ FIR दर्ज

उधर सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी के पुष्पराज बागरी ने बगावत कर दिया है। बागरी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा शुक्रवार को दाखिल कर दिया है। पुष्पराज बागरी के बगावत से पार्टी के भीतर हड़कंप मच गया है। पार्टी नेताओं द्वारा उनका भी मान मनौव्वल किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : MP का संग्राम 1 : बीजेपी की रणनीति या कांग्रेस का मॉडल, जीतेगा पंजा या खिलेगा कमल