दिल्ली/रायपुर। नागरिकता संसोधन बिल राज्यसभा में आज चर्चा के दौरान भाजपा सांसद सरोज पाण्डेय विपक्ष पर जमकर बरसीं. सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा कि जो अधिकार आज हमारी सरकार देने जा रही है उस पर पूर्व सरकार अगर फैले फैसला ले ली होती, तो आज भारत में रह लाखों पीड़ित शरारणार्थी स्वाभिमान के साथ जी रहे होते. लेकिन पूर्व की सरकार ने उन्हें सिर्फ प्रताड़ित करने काम किया है.

यह बिल मानवीय अधार पर लाया गया है. इसमें कहीं भी किसी कोई भेदभाव नहीं किया गया है. भेदभाव करने का काम तो पूर्व की सरकार करती रही. भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ काम करती है. इसलिए पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान जिस तरह से अल्पसंख्यक प्रताड़ित किए गए उन्हें भारत में पनाह मिली. और अब इस बिल के साथ उन्हें स्वाभिमान के साथ जिने का अधिकार मिलेगा.

देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DMUWr-Fhrdg[/embedyt]