रायपुर। साय कैबिनेट की बैठक आज आयोजित की गई है. कैबिनेट की बैठक शाम 5 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में होगी. बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. साथ ही बजट सत्र की प्रारंभिक तैयारी पर भी चर्चा हो सकती है. बता दें कि राज्य गठन के बाद साय मंत्रिमंडल पहला ऐसा मंत्रिमंडल होगा, जहां हर हफ्ते बुधवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी.

आज होने वाली साय कैबिनेट की बैठक का एजेंडा सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो बैठक में सरकार के कार्यकाल के पहलाबजट सत्र जो 5 फरवरी से शुरू हो रहा है उसपर चर्चा हो सकती है. इसमें राज्‍यपाल के अभिभाषण को लेकर भी मंथन हो सकता है. वहीं सरकार मोदी की गारंटी वाली योजनाओं को जल्‍द से जल्‍द पूरा करने को लेकर रणनीति बनेगी.