लखनऊ. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस प्रेस वार्ता में राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी भी साथ में मौजूद हैं. इस दौरान मंत्री ने बताया कि मदरसों में ई लर्निंग ऐप जारी किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि अब मदरसों में अरबी फारसी के साथ, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और महापुरुषों के बारे में पढ़ाया जाएगा. साथ ही अब मदरसों में राष्ट्रगान भी होगा.

मजदूर के बच्चे भी होंगे हुजूर

मंत्री ने बताया कि दुग्ध उत्पादन में यूपी देश में नम्बर 1 है. वहीं नागरिक सुरक्षा को लेकर हमने बरेली और गोरखपुर में लोगों को ट्रेनिंग भी दी है. शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि अब मजदूर के बेटे भी हुजूर होंगे.

इसे भी पढ़ें : योगी सरकार के 100 दिन : चीनी उद्योग मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां, पूर्ववर्ती सरकार पर लगाया चीनी मिलों को बेचने का आरोप