हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में बढ़ते ब्लैक फंगस को लेकर चिंतित नजर आ रही है. जिसको लेकर सरकार के मंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं. इस दौरान सोमवार को इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने रेसिडेंसी कोठी पर कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा और आईजी हरिनारायणचारी मिश्र से ब्लैक फंगस और कोरोना की स्थिति सहित जनता कर्फ्यू को लेकर चर्चा की.

इंदौर में ब्लैक फंगल के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, अब तक करीब 200 से 250 मामले सामने आ चुके हैं. जो चिंता के साथ एक बड़ी चुनौती भी हैं. वहीं इंदौर पुलिस ब्लैक फंगस दवा की कालाबाजारी को लेकर अलर्ट है.

इसे भी पढ़ें- आरोपियों पर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही यहां की पुलिस, पीड़ित ने लगाए आरोप

प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने आईजी हरिनारायणचारी मिश्र के साथ की बैठक में ब्लैक फंगल दवा की कालाबाजारी को रोकने के लिए निर्दश दिए हैं. वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी से सीख लेते हुए पहले से तैयारी शुरु कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर मामले में इंदौर पुलिस पहुंची गुजरात, कई आरोपियों को पूछताछ के लिए लेकर आएगी साथ