हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में चाकूबाजी की घटना घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना पिछले दिनों एमजी रोड थाना क्षेत्र में सामने आई थी. जिसमें इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाले नदीम खान को कुछ बदमाशों ने चाकू मार दिया था. इस मामले में पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित का कहना है कि जमानत पर छूटा आरोपी लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है.

इस पूरे मामले में नजीर खान ने इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र से शिकायत की है. उनका आरोप है कि पुलिस आरोपी पर कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसा ही एक मामला इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है, यहां मकान मालिक और किराएदार के बीच हुए विवाद में किराएदार ने मकान मालिक पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें मकान मालिक ने भी सदर बाजार थाना प्रभारी पर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- सोनिया भारद्वाज आत्महत्या मामला, पूर्व मंत्री सिंघार आए सामने, बोले- हम दोनों शादी करने वाले थे

इन घटनाओं पर इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि अगर किसी पुलिसकर्मी की धाराएं कम करने में संदिग्धता नजर आती है, तो उस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले की जांच करवा कर वैधानिक कार्रवाई करवाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- MP में कोरोना वारियर्स पर सियासतः कर्मचारियों के लिए शुरु की गई योजनाओं पर कांग्रेस का शिवराज पर तंज, कहा- क्या सरकार कोरोना योद्धा को बांट रही है