रायपुर. राजधानी रायपुर के कैनाल रोड का इन दिनों बुरा हाल है. यहां सड़क के किनारे लगी रेलिंग पूरी तरह से तोड़ दी गई है और इनकी अब चोरियां भी शुरू हो गई है.

ऐसे ही एक चोरी का वीडियो लल्लूराम डॉट कॉम के पाठक ने हमें उपलब्ध कराया है. जिसमें दो व्यक्ति अपनी साइकल में इसे ले जाते हुए दिखाई दे रहे है.

लेकिन उक्त नागरिक की सतर्कता के कारण वे रेलिंग को नहीं ले जा सके और वहां वापस रख दिया.

यदि समय रहते संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो संभव है कि अगले चंद दिनों में वहां से सारी रेलिंग गायब हो जाएगी और फिर से विभाग लाखों रुपए खर्च कर इसका टेंडर जारी करेगा.

राजधानी का ये हाल

अब अंदाजा लगाइये कि यदि राजधानी रायपुर में यदि शासकीय संपत्ति की चोरी खुलेआम हो रही है तो शहर के आउटर का क्या हाल होगा ?

देखिए वीडियो