अब्दुल समद हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा में इटारसी से खंडवा की ओर जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन में बीती रात को एक कैंसर पीड़ित मरीज की तबीयत बिगड़ गई। ट्रेन से मरीज को उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके पीछे आ रही पंजाब मेल एक्सप्रेस को हरदा के पहले चारखेड़ा प्लेटफार्म पर रोकना पड़ा।

मिली जानकारी के मुताबिक कैंसर पीड़ित पटना निवासी गौतम कुमार 41 साल जनता एक्सप्रेस से मुम्बई इलाज के लिए अपने परिजनों के साथ जा रहे थे। इसी दौरान इटारसी से ट्रेन रवाना होते ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। भोपाल कंट्रोल रूम से यात्री की हालत बिगड़ने की सूचना पर हरदा में मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया। ट्रेन के हरदा स्टेशन पर रुकते ही मरीज को उतारा गया।

Read more- चुनावी हिंदू राहुल-प्रियंका को मंत्री सांरग ने दी चुनौतीः बोले- बचपन से लेकर अब तक राखी का कोई एक फोटो दिखा दे, कांग्रेस के सुंदरकांड पर बीजेपी ने कसा तंज

हरदा डिप्टी एसएस राकेश पवार ने बताया कि स्टेशन पर जनता एक्सप्रेस का स्टापेज मात्र दो मिनट का है लेकिन मरीज को उतारने के लिए करीब छह मिनट ट्रेन को रोका गया। इसके पीछे आ रही पंजाब मेल को चारखेड़ा प्लेटफॉर्म पर रोका गया। मरीज गौतम कुमार को हरदा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिया गया है। डयूटी डॉक्टर के मुताबिक मरीज की हालत खतरे से बाहर है।

Read more- कांग्रेस से टिकट चाहिए तो जिलाध्यक्षों की हरी झंडी जरूरी! प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला और जितेन्द्र सिंह एक-एक सीट की लेंगे रिपोर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus