मुंबई. भारत के लिए इस बार का कांस फिल्म फेस्टिवल बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस साल ‘Cannes Film Festival 2022’ में भारत को अधिकारिक देश के तौर पर शामिल किया गया है. Cannes Film Festival में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर का सम्मान दिया गया है. हाल ही में खबर आई थी की बॉलीवुड एक्ट्रेस Deepika Padukone 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी के तौर पर शामिल होने वाली हैं. एक्ट्रेस कांस के लिए रवाना भी हो चुकी हैं. 17 मई से इस फेस्टिवल का आगाज होगा, जो 28 मई तक चलने वाला है. हर साल की तरह ‘कांस फिल्म फेस्टिवल 2022’ में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरने वाले हैं.
इस साल से ही Cannes Film Festival में कंट्री ऑफ ऑनर के परंपरा शामिल हुई है और पहले ही साल भारत को इस बड़े सम्मान से नवाजा गया. खास बात ये है कि भारत और फ्रांस के राजनयिक रिश्तों के भी 75 साल पूरे हो चुके हैं. इस इवेंट के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल कई बड़े-बड़े इंडियन सेलेब्स रेड कारपेट पर अपना जादू चलाते नजर आने वाले है. इस बार कांस में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भारत से कांस में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की है कि कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 के लिए ऑडियो-विजुअल उद्योग के लिए पांच स्टार्टअप पेश किए जाएंगे.
रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरेंगे ये सितारे
‘Cannes Film Festival 2022’ में बॉलीवुड के कई ए-लिस्टर्स एक्ट्रेस और एक्टर शामिल होने वाले है. एक तरफ जहां पद्मावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भारत सिनेमा जगत के लिए Cannes Film Festival के जूरी मेंबर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है, तो वही रेड कार्पेट पर भी इस बार बॉलीवुड सितारों का बोल-बाला होने वाला है. इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अक्षय कुमार, इंटरनेशनल संगीतकार ए. आर. रहमान, फेमस सिंगर मामे खान, बहु प्रतिभाशाली अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, एक्ट्रेस हिना खान, सिंगर रिकी केज, साउथ क्वीन नयनतारा और तमन्ना भाटिया के साथ-साथ प्रोड्यूसर और अभिनेता आर माधवन भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. इन सभी सितारों के अलावा सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी, वाणी त्रिपाठी सहित कई बड़े सितारे इस बार इस इंटरनेशनल इवेंट का हिस्सा बनेंगे.
इसे भी पढ़ें – Shahrukh Khan के बंगले ‘मन्नत’ के पास लगी आग… मचा हड़कंप
पूजा हेगड़े रेड कारपेट की बढ़ाएगी शोभा
एक्शन थ्रिलर बीस्ट और ड्रामा राधे श्याम की सफलता के बाद, अभिनेता पूजा हेगड़े भी रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाएंगी. फिल्म निर्माता शेखर कपूर उन भारतीय हस्तियों में शामिल होंगे, जो भारतीय दल के हिस्से के रूप में 75वें कान फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के दिन रेड कार्पेट पर चलेंगे.
एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिल्म समारोह के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा कि ”भारत जो दुनिया के सबसे बड़े फिल्म निर्माता के रूप में जाना जाता है. मनोरंजन उद्योग के कई लोग इस साल कांस फिल्म समारोह में भाग लेंगे. हमारा ध्यान भारत को दुनिया के कंटेंट क्रिएटर के रूप में पेश करने पर होगा. हम कांस में दिखाएंगे कि किस तरह की फिल्में कंटेंट के मामले में भारत की ताकत का प्रदर्शन करेंगी.”
उन्होंने आगे कहा कि ”कांस में हमारी ब्रांडिंग का केवल एक ही फोकस होगा कि भारत दुनिया का कंटेंट हब है. इससे देश में व्यापार आएगा. हमारे समृद्ध फिल्म निर्माण, और विरासत सभी को दिखाया जाएगा, ”इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी घोषणा की है कि आर माधवन की आगामी जीवनी फिल्म ‘रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट’ का प्रीमियर समारोह में किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – फिक्शन जॉनर में अभिनय करने को लेकर उत्साहित हैं खुशबू खान, बॉलीवुड फिल्मों में करना चाहती हैं काम…
17 मई से शुरू होगा कांस फिल्म फेस्टिवल
बता दें कि Cannes Film Festival इस बार 17 मई शुरू होगा जो 28 मई 2022 तक फ्रांस में चलेगा. भारत ‘गोज टू कांस सेक्शन’ में पांच फिल्मों का प्रदर्शन करेगा. फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट, इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन पर आधारित आर माधवन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म को कान्स में वर्ल्ड प्रीमियर में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है. सिर्फ यहीं नहीं, महान फिल्ममेकर सत्यजीत रे की क्लासिक प्रतिद्वंदी भी कान्स में दिखाई जाएगी. Cannes Film Festival में इस बार भारत के लिए अपने कंटेंट को प्रमोट करने के लिए एक एक्सक्लूसिव फोरम भी होगा.
जूरी में शामिल हुई दीपिका पादुकोण
Cannes Film Festival 2022 में भारतीय सिनेमा से बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण को जूरी मेंबर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है, जोकि भारतवर्ष के लिए एक गर्व का पल है. आने वाले दो हफ्ते काफी व्यस्त रहने वाली हैं. दीपिका पादुकोण पूरे फेस्टिवल में शामिल होंगी. वह 75वें फिल्म फेस्टिवल में फ्रांसीसी अभिनेता विंसेंट लिंडन की अध्यक्षता वाली आठ सदस्यीय जूरी का हिस्सा हैं. जूरी मेंबर्स में दीपिका के साथ-साथ ईरानी फिल्म निर्माता असगर फरहादी, स्वीडिश अभिनेत्री नूमी रैपेस, अभिनेत्री पटकथा लेखक निमार्ता रेबेका हॉल, इतालवी अभिनेत्री जैस्मीन ट्रिंका, फ्रांसीसी निर्देशक लाडज ली, अमेरिकी निर्देशक जेफ निकोल्स और निर्देशक जोआचिम ट्रायर शामिल हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक