नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का 19 सितंबर को भाजपा में विलय होगा. इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ कई पूर्व विधायक और मंत्री भी भाजपा में शामिल होंगे. इस संबंध में पीएलसी के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंग बालियावाल ने जानकारी दी.

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा में शामिल होने की चर्चा पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले से ही चल रही है. लेकिन चुनाव रणनीति के तहत इसे चुनाव परिणाम आने तक के लिए टाल दिया गया था. चुनाव के बाद नए सिरे से पंजाब लोक कांग्रेस के भाजपा में विलय करने की बात शुरू हुई. इस संबंध में बीते 30 अगस्त को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

पढ़िए ताजातरीन खबरें :