Car Buying Muhurat : क्या आप भी कार खरीदने की तैयारी में हैं. अगर हां तो ठहरिए. ये खबर आपके लिए है. आमतौर पर लोग नया वाहन खरीदने से पहले कई जानकारों से यह जानने की कोशिश करते हैं कि उन्हें किस दिन कार खरीदनी चाहिए. कुछ लोग ज्योतिष के हिसाब से भी कार का रंग और उसका नंबर तय करते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस दिन आपको नई कार या बाइक नहीं खरीदनी चाहिए.

हिंदुओं में ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन लोहा या उससे बनी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. ये नियम नई कारों या बाइक पर भी लागू होता है. क्योंकि इनमें लोहे के पुर्जे भी इस्तेमाल किए जाते हैं. इसलिए शनिवार के दिन इन्हें खरीदने से बचना चाहिए. माना जाता है कि शनिवार को लोहा खरीदने से घर में कलह और रिश्तों में कड़वाहट आती है. यानी शनिवार को खरीदा हुआ आपको नुकसान पहुंचा सकता है.

इस दिन का भी रखें ध्यान

केवल शनिवार ही नहीं और भी कई दिन हैं जब आपको नया वाहन खरीदने से बचना चाहिए. जैसे-

खर मास :

खरमास को किसी भी तरह के शुभ कार्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. माना जाता है कि इस दौरान सूर्य देव का प्रभाव कम हो जाता है. खरमास साल में दो बार आता है. पहला खरमास मध्य मार्च से अप्रैल तक रहता है, जबकि दूसरा खरमास दिसंबर के मध्य से जनवरी के मध्य तक रहता है.

पंचक : सनातन धर्म में पंचक काल को अशुभ माना गया है. ये हर महीने 5 दिन के लिए आता है.

ग्रहण : ग्रहण भी साल में बार-बार लगते हैं. ग्रहण के समय भी वाहन खरीदने से बचें.