नई दिल्ली। अमेरिकी संसद भवन के बाहर एक कार चालक ने दो पुलिस अधिकारियों को कुचल दिया. इसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने कार चालक पर गोली चला दी. गोली लगने से कार चालक भी घायल हो गया. जिसकी अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना के बाद यूएस कैपिटॉल में लॉकडाउन लगा दिया गया है.

कार टकराने और गोलीबारी की यह घटना अमेरिकी संसद (कैपिटॉल हिल) के पास एक तलाशी चौकी पर हुई. कैपिटल पुलिस ने कहा कि यह घटना आतंकवाद से जुड़ी हुई प्रतीत नहीं होती है. इसके अलावा इसका छह जनवरी की हिंसा से भी कोई जुड़ाव दिखाई नहीं दे रहा है. पुलिस अधिकारियों ने मृत अधिकारी या संदिग्ध कार चालक की पहचान उजागर नहीं की है. बता दें कि यह घटना करीब तीन महीने बाद हुई है जब पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की समर्थक सशस्त्र भीड़ ने कैपिटल पर प्रवेश कर दिया था.

इसे भी पढ़े- पाकिस्तान से आ रही ‘हीटवेव’ बढ़ाएगी भारत में तपिश, इन राज्यों में लू अलर्ट… 

घटना के बाद लगाया लॉकडाउन

कैपिटॉल पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति ने पुलिस के दो अधिकारियों को वाहन से टक्कर मार दी गई. अधिकारियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि कार चालक के पास चाकू था, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई. घटना के बाद कैपिटल परिसर में लॉकडाउन कर दिया गया और कर्मचारियों के बाहर या अंदर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

उप राष्ट्रपति ने जताया दुख

अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने मारे गए पुलिस अधिकारी के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा की हमले में मारे गए पुलिस अधिकारी विलियम इवांस ने कैपिटल हिल को बचाने के लिए अपनी जान दे दी.

Read-Corona Update: More than 81,000 cases recorded; Union Cabinet Secretary to Convene Representatives of 11 States