Carrot Pickle Recipe: अचार खाने का स्वाद कई गुना बढ़ा देता है और चटपटा, तीखा अचार खाने में अलग ही मजा आता है. वैसे तो हम आम और नींबू का अचार अक्सर खाते हैं, लेकिन ठंड के मौसम में मिलने वाली गाजर का अचार भी बहुत स्वादिष्ट लगता है. इसका स्वाद लाजवाब होता ही है, साथ ही गाजर का सेवन सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. तो आज हम आपको घर पर गाजर का अचार बनाने की आसान और स्वादिष्ट रेसिपी बता रहे हैं.
Also Read This: रोज पी लें एक गिलास गाजर का जूस, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

सामग्री
- लाल देसी गाजर – 1 किलो
- सरसों का तेल – 250 मिली
- नमक – स्वादानुसार
- हल्दी पाउडर – 1 छोटा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – 2 छोटे चम्मच
- राई (दरदरी पिसी) – 3 बड़े चम्मच
- सौंफ (दरदरी पिसी) – 2 बड़े चम्मच
- मेथी दाना – 1 छोटा चम्मच
- हींग – 1 चुटकी
- सिरका या नींबू का रस – 2 बड़े चम्मच
Also Read This: ठंड में बढ़ जाती है साइनस मरीजों की समस्या? तो इन उपायों से तुरंत पाएं राहत
विधि
1. गाजरों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें. ध्यान रखें कि उनमें बिल्कुल भी नमी न रहे. अब गाजरों को लंबाई में 2 से 3 इंच के टुकड़ों में काट लें.
2. कटे हुए गाजरों को एक दिन धूप में हल्का सा सुखा लें, ताकि उनमें मौजूद नमी निकल जाए.
3. एक बड़े बर्तन में गाजर डालें. इसमें नमक, हल्दी, लाल मिर्च, राई, सौंफ और हींग डालकर अच्छी तरह मिला लें.
4. अब कड़ाही में सरसों का तेल गर्म करें. जब तेल से धुआं उठने लगे तो गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद तेल को मसाले वाली गाजर में डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
5. चाहें तो आखिर में सिरका या नींबू का रस डाल दें. अब अचार को साफ और सूखे कांच के जार में भरें. जार को 4 से 5 दिन धूप में रखें और रोज साफ चम्मच से हिलाते रहें.
Also Read This: ठंड के मौसम में बनाएं गर्मागर्म स्वादिष्ट मेथी भाजी की कढ़ी, चावल और पराठे के साथ करें सर्व
सर्दियों में अचार खराब न हो, इसके लिए टिप्स
1. गाजर और जार पूरी तरह सूखे होने चाहिए.
2. हमेशा सूखा और साफ चम्मच ही इस्तेमाल करें.
3. सरसों का तेल पर्याप्त मात्रा में डालें.
4. रोज धूप मिलती रहे तो अचार ज्यादा समय तक ठीक रहता है.
Also Read This: अपराजिता के फूलों से बनाएं एंटी एजिंग क्रीम, स्किन को मिलेंगे चमत्कारी फायदे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


