हेमंत शर्मा, रायपुर। महिला को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में भाई-भाभी समेत परिजनों पर केस दर्ज किया गया है. तीन हफ्ते पहले गुढ़ियारी निवासी बबिता बेले ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की थी. महिला का अपने भाई के साथ पुश्तैनी मकान को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने आरोपी भाभी समेत उनके तीन बच्चों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़े-कोरोना का कहर : भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 27 लाख पार, एक दिन में मिले 55 हजार नए मरीज 

आरोपी मनोज बेले ने मकान हथियाने के लिए पत्नी सरला बेले और बेटे बेटियों के साथ मिलकर बबिता के साथ मारपीट की थी. मारपीट की घटना से ग्लानिवश बबिता ने फांसी लगा ली थी. गुढ़ियारी थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में विलंब की आशंका, इस वजह से सरकार ने जताई चिंता

जानकारी के अनुसार, कुंदरापारा गुढ़ियारी निवासी 38 वर्षीय बबीता बेले और उसका बड़ा भाई मनोज बेले अपने परिवार सहित पैतृक मकान में आधे आधे हिस्से में रहते थे. मनोज बेले पूरे मकान को कब्जा करने के नियत से मृतका बबीता को शारिरिक मानसिक रुप से प्रताड़ित करता था. इसे लेकर मृतका ने 2019 में कोर्ट में आवेदन भी दिया था. तब कोर्ट द्वारा मनोज बेले को आदेशित करते हुए पुस्तैनी मकान में निर्वाद रूप से रहने, आने जाने का आदेश दिया था. लेकिन इसके बाद भी मृतका का बड़ा भाई मनोज बेले उसकी पत्नी और बच्चे उसे प्रताड़ित करते रहे.

इसे भी पढ़े- मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर सामने आई BJP की गुटबाजी

30 जुलाई को मृतका बबीता बेले से सबने मिलकर मारपीट की थी. इससे प्रताड़ित होकर 31 जुलाई को बबीता ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस इसमें मर्ग कायम कर जांच कर रही थी. जांच के दौरान महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया. इसके बाद पुलिस ने मृतका के भाई मनोज बेले उसकी पत्नी सरला बेबे और उसके बच्चों के खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध दर्ज किया है.

चार लोगों की हुई गिरफ्तारी

मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. मनोज बेले को छोड़कर उसकी पत्नी और तीन बच्चों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी मनोज बेले नागपुर में इलाज करा रहा है. इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है