कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मुख्यमंत्री मोहन यादव के कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर दिए बयान पर पूर्व मंत्री इमरती देवी का भी बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि CM मोहन यादव ने जो कहा है सही कहा, यदि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के शब्द अच्छे होते, अगर उनकी भाषा अच्छी होती, अच्छे उनके काम होते तो हम क्यों कांग्रेस छोड़कर आते। वहीं मोहन कैबिनेट के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने भी सीएम के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है।

मूछें हों तो…इनके जैसी वरना न हो, जानिए CM मोहन ने आखिर चुनावी सभा मे किसकी मूंछ पकड़ ली

दरअसल CM डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर में आयोजित नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन कार्यक्रम में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर कहा है कि उन्हें बहन बेटी सिर्फ भोग विलास की देवी दिखती है। CM के इस बयान पर कमलनाथ सरकार में मंत्री रही इमरती देवी का कहना है कि सीएम ने जो कहा है वह सही कहा है सभी ने उन दोनों के भाषण भी सुने हैं, वह महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषण देते है। 2020 के चुनाव में मेरे लिए भी जो कहा गया था वह सभी ने सुना था, मुझसे दोबारा क्यों कहलाना चाह रहे हो। यदि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के शब्द अच्छे होते अगर उनकी भाषा अच्छी होती, अच्छे उनके काम होते तो में क्यों कांग्रेस छोड़कर आती।

‘दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को महिला सिर्फ भोग विलास के लिए दिखती है’, CM मोहन का बड़ा बयान, कहा- कमलनाथ मुंबई से अभिनेत्री ला रहे

वहीं मोहन कैबिनेट के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का भी बयान इस मामले पर आया है, मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा का कहना है कि कांग्रेस का महिलाओं के प्रति रवैया काफी कुछ गलत है और कभी ना कभी कुछ बातें अभद्रता की वह लोग बोलते भी रहते हैं। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी है जो आदर्श सम्मान और पूजनीय दृष्टि से उनका सम्मान करती है, मुख्यमंत्री जी ने जो कहा है वह सही कहा है।

Special Report: लोकसभा चुनाव में ‘आधी आबादी’ को नहीं मिली तवज्जो, MP में कांग्रेस ने एक महिला को दिया टिकट, बीजेपी ने 29 में सिर्फ 6 को चुनावी मैदान में उतारा

गौरतलब है की इमरती देवी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर कई बार अपमान किए जाने का आरोप लगाती रही है, 2020 उपचुनाव और 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान मंच से इमरती देवी के कई बार आंसू भी छलके हैं जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि कमलनाथ ने उनके लिए ऐसे अपशब्द कहे जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ना ही बेहतर समझा। ऐसे में अब CM डॉ मोहन यादव के इस बयान के बाद सियासी बवाल मच सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H