अभिभावक, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में अशासकीय विद्यालय के द्वारा मनमानी का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत अभिभावक के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से की गई है। वहीं मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर छात्र के रिजल्ट देने की बात कही है।
मामले की जानकारी देते हुए आरसी स्कूल में पढ़ रहे छात्र के अभिभावक ने बताया कि, मार्च के महीने में जब मैं विद्यालय में बच्चे का रिजल्ट लेने गया तो मुझे रिजल्ट देने से मना कर दिया गया और कहा गया कि आपकी मार्च की फीस बस परिवहन की जमा नहीं है। जबकि मेरे द्वारा मार्च तक की ट्यूशन फीस पूरी जमा कर दी गई थी।
आंगनबाड़ी सहायिका को पहले ही कर दिया रिटायर: कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार, जानिए क्या है मामला
विद्यालय प्रबंधन के इस रवैया से आहत अभिभावक ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है। वहीं मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी से ली गई तो उन्होंने कहा कि उक्त मामले में अभिभावक के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर विद्यालय को पत्र जारी करके अभिलंब छात्र का रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://chat.whatsapp.com/JTpgidSdJGF3D9mrhPUpIY
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक