कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से 1 दिन में जवाब मांगा है. अब इस मामले में कल फिर से सुनवाई होगी.
लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने लगाई है याचिका
लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने मध्यप्रदेश के हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है. जिसमें उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के विश्वविद्यालय और कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की है. एसोसिएशन का कहना है कि इतने बढ़ते कोरोना वायरस के बीच सरकार को ऑफलाइन परीक्षा की पड़ी हुई है. जिससे छात्रों को भारी खतरा है. लिहाजा वह ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं.
लंबे समय से कई छात्र संगठन कर रहे हैं ऑनलाइन परीक्षा की मांग
बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए एनएसयूआई छात्र संगठन भी ऑनलाइन या ओपन बुक एग्जाम कराने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन कर चुका है, लेकिन इसके बावजूद कॉलेज और विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा की ओर से अभी तक कोई कारगर फैसला नहीं लिया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक