राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य सरकार अवैध रेत के उत्खनन पर लगाम लगाने की बात कहती है, लेकिन इसका कोई ज्यादा बड़ा असर देखने को नहीं मिल रहा है. प्रदेश में सबसे बड़ा कारोबार चंबल, नर्मदा, क्षिप्रा, बेतवा, सोन जैसी बड़ी नदियों से चलता है. होशंगाबाद में अवैध उत्खनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि पिपरिया तहसील का बताया जा रहा है. मालनवाड़ा रेत खदान बंद कर दी गई है. इसके बावजूद खदान में रात में पोकलेन मशीनें चल रही हैं. ठेकेदार के सरेंडर करने से खदान बंद पड़ी है. लेकिन पोकलेन मशीन से अवैध उत्खनन का खेल जारी है. यह वीडियो 5 जनवरी की रात का है.

मौत पर भी जश्न: 100 साल के बुजुर्ग की मौत पर जश्न के साथ निकली शवयात्रा, डांस भी किए और पैसे भी उड़ाए, देखें VIDEO

आईये नजर डाले अवैध उत्खनन से जुड़ी घटनाओं पर 

  • 20 जनवरी को शिवपुरी में माफिया फॉरेस्ट की टीम से मारपीट कर ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए थे.
  • गुना जिले में राॅयल्टी विवाद में रेत माफिया ने सरेआम फायरिंग की थी.
  • 16 दिसंबर 2021 को श्योपुर के विजयपुर में रेत माफिया ने तहसीलदार से मारपीट की थी. सरकारी गाड़ी तोड़ी, जब्त ट्रैक्टर भी छुड़ा ले गए.
  • इसके अलावा 27 नवंबर 2021 को अमरपुर की नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास ने रेत से ओवरलोड ट्रक रोककर कार्रवाई की, तो रेत माफिया ने महिला अधिकारी को ट्रांसफर कराने की धमकी दे डाली.
  • मुरैना के महिला थाने के निर्माण का मामला – वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे ने अवैध रेत जब्त की. लेकिन रातों-रात जब्त रेत गायब हो गई.
  • पिछले साल फरवरी में 15 दिन में पुलिस और वन विभाग टीम पर चार बार हमला हुआ.
  • दतिया में रेत माफिया ने एक पुलिस जवान को गोली मार दी थी.
  • ग्वालियर के पुरानी छावनी के जलालपुर इलाके में चंबल से रेत ला रहे माफिया ने पेट्रोलिंग कर रहे टीआई सुधीर सिंह पर हमला बोल दिया था.
  • एक अन्य घटना में ग्वालियर में रेत माफिया ने पुलिस पर गोलियां चलाईं और ट्रैक्टर-डंपर से कुचलने की कोशिश की थी.
  • रेत माफिया ग्वालियर-झांसी हाईवे पर वन विभाग की टीम पर हमला कर रेत से भरा ट्रक और ट्राली छीनकर ले गए थे.
  • अनूपपुर जिले में दो कर्मचारियों के साथ रेत माफिया को पकड़ने पहुंचे सहायक वनक्षेत्र अधिकारी को माफिया ने ही तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus