धार। अक्सर परिजन घर के किसी भी सदस्य के मरने पर मातम मनाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी लोगों को किसी के अंतिम संस्कार में नाचते हुए देखा है. नहीं देखा, तो मध्यप्रदेश के धार जिले में एक शवयात्रा को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल 100 साल के बुजुर्ग की मौत पर ग्रामीणों ने जश्न मनाते हुए शवयात्रा निकाली. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

अप्रैल के बाद लगेगा बिजली बिल का झटकाः तीन महीने बाद लागू होगी बढ़ी हुई दरे, 9 रुपए प्रति यूनिट आएगा घर का बिल

पूरा मामला धार जिले के तिरला क्षेत्र के ग्राम देवीपुरा भुवावदा का है, जहां 100 वर्षीय बुजुर्ग जाम सिंह की मौत 6 दिन पहले हुई थी. इसके बाद शव यात्रा में लोक नृत्य करते हुए उन्हें मुक्तिधाम तक ले गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि मानो यह किसी की शव यात्रा नहीं शादी की पालकी निकल रही हो.

नई आबकारी नीति: एक अप्रैल से सुपर मार्केट में बिकेगी शराब, कांग्रेस ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

बड़ी संख्या में लोग मृतक के साथ नृत्य करते हुए चल रहे थे. वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि यह कैसी शव यात्रा. जिसमें लोग मौत का मातम मनाने के बजाय जश्न मना रहे. बता दें कि आदिवासियों की परंपरा है कि जब कोई व्यक्ति पक्की उम्र में मरता है, तो हँसी खुशी उसका अंतिम संस्कार किया जाता है. इसलिए बुजुर्ग की मौत पर ग्रामीण और रिश्तेदार नाचते गाते शवयात्रा निकाल रहे हैं. जिसमें मृदंग, झांज, ढोल, फेफरे शामिल थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus