रायपुर। राजधानी रायपुर से 22 किलोमीटर दूर केंद्री गाँव में एक परिवार पाँच लोगों की मौत के मामले ने सियासी तुल पकड़ लिया है. आज इस मामले में मृतकों के परिवार से मिलने के लिए जतना कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी केंद्री गाँव पहुँचे. उनके जनता कांग्रेस के नेता महेश देवांगन और प्रदीप साहू भी साथ थे.

अमित जोगी ने मृतकों के परिवारवालों से मिलने के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास की ऐसी पहली घटना है, जब किसी ने न केवल अपनी जान ली, बल्कि अपनी माँ, पत्नी और दो नन्हें बच्चों की भी जान ले ली. कोई व्यक्ति ऐसा तभी करता है जब उसका स्वयं, समाज और सरकार, तीनों से विश्वास उठ जाता है. महामारी में आर्थिक तंगी और मानसिक डिप्रेशन वैश्विक समस्या बन चुकी है. मैं दोनों राष्ट्रीय पार्टियों से अनुरोध करता हूँ कि ये समय राजनीति करने का नही है. आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से बाहर निकलकर जेसीसीजे समाज के प्रति अपनी जवाबदेही का निर्वहन करते हुए लॉकडाउन की वजह से आर्थिक और मानसिक रूप से डिप्रेशन का शिकार हो रहे लोगों के लिए हेल्पलाइन 9425203333 की शुरुआत करेगा. जहां वे अपनी समस्याओं पर खुलकर बात कर सकें ताकि केंदरी जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

बता दें कि अमित जोगी से पहले कल भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता-प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू केंद्री गाँव पहुँचे थे.