शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 15 दिन के जुड़वा बच्चों के अपहरण मामले में नया एंग्ल सामने आया है। बच्चों की मां का CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज बस की है। दोनों नवजात की मां से कहीं जाते हुए दिख रही है। फुटेज में बच्चों की मांग के चेहरे पर घबराहट साफ दिख रही है। महिला मोबाइल पर किसी से बात कर रही है। वहीं बार-बार टाइम (समय) देखते हुए दिख रही है। ऐसा लग रहा है कि महिला किसी बात को छुपा रही है। वहीं मामले में 34 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस बच्चों का बरामदज नहीं कर सकी है। क्राइम ब्रांच नगर निगम और पुलिस के आला अधिकारी बच्चों को खोजने के लिए लगे हुए हैं। बावजूद इसके उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा है।

60 हजार इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर और पुलिस के बीच मुठभेड़ः दोनों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई, पुलिस ने दो सदस्यों को गिरफ्तार किया

बता दें कि राजधानी भोपाल के रंगमहल टाकीज चौराहे पर स्थित फुटपाथ से 15 दिन के नवजात जुड़वा बच्चों के गायब होने का मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि पूरा मामला शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे का है। टीटी नगर थाने पहुंची महिला का कहना है कि, वह अपने दोनों बच्चों को फुटपाथ पर लिटाकर टॉयलेट गई थी। कुछ देर बाद लौटी तो बच्चे वहां नहीं मिले।

भोपाल में 2 जुड़वा बच्चे लापता होने का सनसनीखेज मामला: मां को नहीं पता 15 दिन के बच्चों को कहां भूल गई, हत्या-तांत्रिक और बच्चा बोरी के एंगल से जांच कर रही पुलिस

इसके अलावा पुलिस हत्या, तांत्रिक और बच्चा बेचने के एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस की अलग-अलग टीमें बच्चों की तलाश में जुटी हुई है। बच्चों के लापता मामले में तंत्र मंत्र की बात भी सामने आई है। परिजनों का कहना कि बच्चों और मां पर किसी ने काला जादू किया है। बच्चे की मां को नहीं पता कि वो बच्चों को कहां छोड़कर आई है।

Big Breaking: दिग्विजय सिंह का विवादित बयान, RSS की तुलना PFI से की, कहा- आरएसएस पर क्यों कार्रवाई नहीं हो रही

बता दें कि 27 वर्षीय सपना धाकड़ बैरसिया की रहने वाली है। 2017 में उसकी शादी कोलार गेस्ट हाउस के पास रहने वाले बृजमोहन धाकड़ से हुई थी। इन दोनों का 15 दिन पहले दो जुड़वा बच्चे हुए थे, जो अब लापता हो गए हैं।

ये कैसा स्वच्छता संदेश? शिक्षक ने आदिवासी छात्रा के खुद धोएं गंदे ड्रेस, सूखने तक घंटों अर्धनग्न खड़ा रखा, विभागीय ग्रुप में फोटो भी कर दिया शेयर, मचा बवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus