whatsapp

60 हजार इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर और पुलिस के बीच मुठभेड़ः दोनों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई, पुलिस ने दो सदस्यों को गिरफ्तार किया

मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना जिले के पहाड़गढ़ थाना इलाके के जंगलों में 60 हजार इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर (Dacoit Gudda Gurjar) गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस ने गुड्डा गुर्जर गैंग के दो डकैतों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। हालांकि डकैत गुड्डा गुर्जर भागने में कामयाब रहा। पुलिस दोनों आरोपियों से अभी पूछताछ कर रही है।

Big Breaking: दिग्विजय सिंह का विवादित बयान, RSS की तुलना PFI से की, कहा- आरएसएस पर क्यों कार्रवाई नहीं हो रही

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि डकैत गुड्डा गुर्जर अपने साथियों के साथ हनुमान मंदिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहा है। तभी पुलिस ने थाना प्रभारी कैलारस थाना प्रभारी पहाड़गढ़ सहित आधा दर्जन से अधिक टीमें लगाकर घेराबंदी की।

पत्नी गई मायके तो पति ने कर लिया सुसाइडः जहर खाकर दी जान, आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

पुलिस मे डकैत के दो सहयोगियों को गिरफ्तार करने में तो कामयाब रही। हालांकि डकैत गुड्डा गुर्जर पुलिस के हाथों से निकल कर फरार हो गया। मुरैना पुलिस लगातार दावा कर रही है कि उनकी टीम जंगलों में सर्च कर रही है लेकिन इतना पुलिस फोर्स होने के बाद भी डकैत अपने साथियों के साथ निकल गया। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुरैना पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ हवा हवाई चल रही है।

दिग्विजय सिंह को मिली जमानतः 10 हजार की राशि जमा करने पर मिली सशर्त जमानत, मानहानि के मामले में पहुंचे थे जिला अदालत

डकैत अदरूनी क्षेत्रों में 1 हजार रुपए टैक्स वसूल रहा

मुरैना एसपी आशुतोष बागरी जिले में पोस्टिंग के बाद से दावा कर रहे हैं कि वह गुड्डा गुर्जर डकैत को जल्द पकड़ लेंगे। वहीं अभी तक उनके हाथ खाली हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी टीम जो जंगलों में डकैतों के नाम पर सर्चिंग कर रही है वह सिर्फ हवा हवाई है। इससे पहले भी पहाड़ गढ़ इलाके में राजस्थान का डकैत केशव गुर्जर आदिवासियों से एक ₹1000 का टैक्स ले जा चुका है। कहीं ना कहीं इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुरैना पुलिस या राजनेताओं का संरक्षण डकैतों को प्राप्त है। पुलिस लगी हुई थी में डकैतों को नहीं पकड़ पाती और उनके इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों को पकड़ लेती है। गुड्डा गुर्जर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है और आधा दर्जन से अधिक खाली खोखे जो डकैत और पुलिस के द्वारा राउंड फायर किया। वह भी जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक अभी भी दावा कर रहे हैं कि जल्द दोनों डकैत पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

ral Video: सड़क न होने से गांव में नहीं पहुंची एम्बुलेंस, मरीज को खाट पर लिटाकर कीचड़ भरे रास्ते से कई किलोमीटर पैदल चलकर ले गये अस्पताल, फिर भी हो गई मौत

डकैत गुड्डा गुर्जर पर 1 दर्जन से अधिक संगीन अपराध दर्ज

वहीं चंबल इलाके में इस समय दो डकैत गिरोह चंबल और पहाड़ गढ़ की जंगलों में अपनी दहशत बनाए हुए है। पुलिस के अधिकारी और ईडी प्रभारी लगातार डकैत की गिरफ्तारी का दावा तो कर रहे लेकिन सिर्फ इनका दावा हकीकत में कुछ और ही कहता है। डकैत गुड्डा गुर्जर पर 1 दर्जन से अधिक संगीन अपराध दर्ज है। लूट, डकैती और हत्या के प्रकरण जैसे मामले है। डकैत गुड्डा गुर्जर को न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है। बावजूद उसे पकड़ने में पुलिस हर बार नाकाम साबित हो रही है।

ये कैसा स्वच्छता संदेश? शिक्षक ने आदिवासी छात्रा के खुद धोएं गंदे ड्रेस, सूखने तक घंटों अर्धनग्न खड़ा रखा, विभागीय ग्रुप में फोटो भी कर दिया शेयर, मचा बवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Related Articles

Back to top button