रायपुर. बस्तर में अज्ञात बीमारी से 39 लोगों की मौत का दावा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, सरकार बस्तर में पूरी तरह से फेल है. इतने बड़े मुद्दे के प्रकाश में आने के बाद भी सरकार गंभीर नही हैं. रमन सिंह के इस बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार किया है. मंत्री चौबे ने कहा, रमन सिंह अपने कार्यकाल को याद करें, उस वक्त बस्तर में मलेरिया से 100-100 मौतें होती थी.

पूर्व सीएम डाॅ. रमन सिंह ने कहा, सरकार आदिवासियों के लिए बड़ी-बड़ी बात करती है पर चिकित्सा की व्यवस्था तक नहीं कर पाई. सरकार पूरे बस्तर में फैल है.

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा, मुझे लगता है कि थोड़ा उनको पीछे पलटकर देखना चाहिए, जब हम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं. डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में बस्तर में 100-100 मौतें मलेरिया से होती थी, हम विधानसभा में मामला उठाते थे, उस वक्त बस्तर में स्वास्थ्य की व्यवस्था चरमरा गई थी. उनके कार्यकाल में कोई देखने वाला नही था. अब छोटे-छोटे मौत के आकड़ों को गिना रहे हैं तो ये उनका दुर्भाग्य है.