शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 15 दिन के जुड़वा बच्चों के लापता होने के मामला अभी तक नहीं सुलझा है. 3 दिन बाद भी भोपाल पुलिस के हाथ खाली है. बच्चों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बच्चे कहां है, कैसे हैं, सुरक्षित हैं या नहीं, इसका कोई सुराग नहीं मिला है. अब पुलिस के हाथ एक और सीसीटीवी फुटेज लगा है. जिसमें महिला की गोद में बच्चे दिखाई दे रहे हैं. महिला बच्चों की मां या कोई और महिला यह सीसीटीवी में साफ नहीं हुआ है. पुलिस इस नए सीसीटीवी के आधार पर भी जांच कर रही है. बच्चों की मां से पुलिस फिर पूछताछ करेगी. मां दिमागी और शारीरिक रूप से बीमार बताई जा रही है.

घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र के रंगमहल चौराहे के पास का है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर बच्चों की तलाश में जुटी है. इसके अलावा पुलिस हत्या, तांत्रिक और बच्चा बेचने के एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस की अलग-अलग टीमें बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. बच्चों के लापता मामले में तंत्र मंत्र की बात भी सामने आई है. परिजनों का कहना था कि बच्चों और मां पर किसी ने काला जादू किया है. बच्चे की मां को नहीं पता कि वो बच्चों को कहां छोड़कर आई है.

भोपाल में 2 जुड़वा बच्चे लापता होने का सनसनीखेज मामला: मां को नहीं पता 15 दिन के बच्चों को कहां भूल गई, हत्या-तांत्रिक और बच्चा बोरी के एंगल से जांच कर रही पुलिस

Breaking: बिशप पीसी सिंह पर सरकार ने कसा शिकंजा, एक अरब, 36 करोड़ की जमीन की गई जब्त

परिजन अब तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे हैं. बच्चों की मां को झाड़-फूंक कराने किसी गांव ले गए. बच्चों के अपहरण के बाद कोलार गेस्ट हाउस झुग्गी बस्ती में सनसनी फैल गई है. 15 दिन के दोनों बच्चों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी है.

15 दिन के जुड़वा बच्चों के अपहरण का मामलाः बच्चों की मां का CCTV फुटेज आया सामने, बस से कहीं जाते हुए दिख रही महिला, चेहरे पर साफ दिख रही घबराहट

बता दें कि 27 वर्षीय सपना धाकड़ बैरसिया की रहने वाली है. 2017 में उसकी शादी कोलार गेस्ट हाउस के पास रहने वाले बृजमोहन धाकड़ से हुई थी. इन दोनों का 15 दिन पहले दो जुड़वा बच्चे हुए थे. जो अब लापता हो गए हैं.  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus