बाराबंकी. पुलिस की स्वाट सर्विलांस और थाना सतरिख थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को एक अंतर्जनपदीय लूटेरो के गैंग के चार सदस्यों को गिरफ़्तार करके कई लूट की घटनाओं का एकसाथ खुलासा किया है. लूटेरों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने लूटी गई दो बाइक, अवैध तमंचे व कारतूस बरामद करने की बात कही.

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने पुलिस लाइन के सभागार मे आयोजित एक पत्रकार वार्ता मे विभिन्न घटनाओं का एक साथ खुलासा किया है. बता दें कि जिले के जैदपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत याकूतगंज गांव निवासी लुटेरे सुनील गुप्ता उर्फ राजन पुत्र राम उदित गुप्ता विशाल पुत्र लक्ष्मण निवासी याकूतगंज कोतवाली जैदपुर बाराबंकी, पिण्टू उर्फ दिलीप कुमार पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ग्राम बरौलिया थाना जयथरा जिला एटा व रविकान्त पुत्र आमोद बाबू निवासी ग्राम बारी थाना पाली जिला हरदोई को सतरिख थानाक्षेत्र के छेदानगर गांव के पास से गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने लूट की दो बाइके, अवैध तमंचे जीवित कारतूस और कुछ नकद राशि बरामद करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें – UP STF की कार्रवाई जारी, लखनऊ से PFI कार्यकर्ता को गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लुटेरों का संगठित गिरोह है इन लोगों ने सतरिख थानाक्षेत्र मे स्थित हुंडई वेयर हाउस मे काम करने वाले एक कर्मचारी की बाइक व मोबाइल को असलहे की नोक पर लूटा था. वहीं दूसरी घटना सीतापुर जिले के संदना इलाके का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसी गिरोह के कुछ सदस्यों ने राजधानी लखनऊ मे हत्या की वारदात को अंजाम भी दिया था जिसका पता लगाया जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक